लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए गुरुवार को एक दर्जन आईएएस अफसरों (IAS officers) का तबादला किया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
1999 बैच के आईएएस नवदीप रिनवा एमडी यूपीएसआरटीसी (MD UPSRTC) को मंडलायुक्त अयोध्या, महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (IAS 1997) मंडलायुक्त अयोध्या से मंडलायुक्त देवीपाटन बनाया गया है। इनके अलावा राकेश कुमार मिश्रा -II (IAS 2012) विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति से जिलाधिकारी अमेठी बनाया गया है। अरुण कुमार (IAS 2012) जिलाधिकारी अमेठी से स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी मऊ बनाया गया है।
हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति ,इंद्रविक्रम सिंह डीएम बलिया , अदिति सिंह अपर आयुक्त वाणिज्य कर ,अमृत त्रिपाठी डीएम आजमगढ़ ,उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर
,राजेश कुमार स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बनाया गया है।