Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Assembly Election 2022: मुख्तार के बड़े भाई और अंबिका चौधरी सपा में हुए शामिल

UP Assembly Election 2022: मुख्तार के बड़े भाई और अंबिका चौधरी सपा में हुए शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म होने लगी है। सभी पार्टियां सदस्यता अभियान चल रही हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। शनिवार को पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई सिब्कातुल्लाह अंसारी (Sibkatullah Ansari) ने शनिवार को समर्थकों के साथ सपा (SP) ज्वॉइन किया।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

इसके साथ ही बलिया के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी (Ambika Choudhary) ने भी सपा (SP) की सदस्यता ली। अंबिका चौधरी के सपा (SP) में वापसी के बाद बलिया (Baliya) में पार्टी को मजबूती मिलनी तय हो गयी है। उधर, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई सिब्कातुल्लाह अंसारी (Sibkatullah Ansari) के आने से पूर्वांचल के कुछ जिलों में सपा मजबूत होगी।

सिब्कातुल्लाह अंसारी (Sibkatullah Ansari) गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र से 2007 में सपा और 2012 में कौमी एकता दल से विधायक रहे। वहीं, 2017 में बसपा के टिक पर चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।

पंचायत चुनाव के दौरान ही अंसारी बंधुओं के हाथी से उतर कर साइकिल पर सवार होने की रणनीति तैयार की गई। इसके लिए कई दौर की बातचीत की गई। दरअसल, पूर्वांचल की 10 सीटों पर अंसारी बंधुओं का प्रभाव है। लिहाजा, सपा ने सिब्कातुल्लाह अंसारी (Sibkatullah Ansari) को पार्टी में शामिल कराया है।

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
Advertisement