Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BJP को अगले कुछ घंटों में मिल सकता है नया अध्यक्ष, जानें कौन होगा नया चेहरा?

UP BJP को अगले कुछ घंटों में मिल सकता है नया अध्यक्ष, जानें कौन होगा नया चेहरा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार जल्द कुछ घंटों में खत्म होने वाला है। सूत्रों ने बताया कि अगले 48 घंटे के बाद कभी भी नाम की घोषणा हो सकती है। चर्चा है कि नए संगठन मंत्री ओबीसी समाज (OBC Society) से बनाए जाने के बाद नया अध्यक्ष या तो ब्राह्मण या दलित समाज से होगा। सबसे ज्यादा चर्चा में ब्राह्मण नेताओं का नाम है, जिसमें हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi), योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Former Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma) , सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) का नाम शामिल है।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम

वहीं दलित वर्ग से सांसद रमाशंकर कठेरिया (MP Ramashankar Katheria) तथा विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) के नाम भी समय समय पर चलते रहे हैं। इनके अलावा भी कई नामों को लेकर कयासबाजी राजनीतिक हल्के में चल रही है।  हालांकि जानकारों का मानना है कि भाजपा पूर्व के कई फैसलों की तरह इस बार प्रदेश अध्यक्ष के चयन में भी चौंकाने का काम करेगी। संभव है कोई ऐसा नाम आए जो कहीं चर्चा में भी न रहा हो।

बता दें कि यूपी बीजेपी के संगठन में हुए बदलाव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार है। अभी तक यह पद योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Water Power Minister Swatantradev Singh) संभाल रहे थे। जुलाई में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया इसके बाद से लगातार यह पद खाली चल रहा है। पिछले दिनों हैदराबाद और दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक में यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई, लेकिन अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई।

धर्मपाल सिंह सैनी 17 अगस्त को संगठन महामंत्री का पद संभालेंगे

धर्मपाल सिंह सैनी (Dharampal Singh Saini) 17 अगस्त को यूपी के संगठन महामंत्री (Organization General Secretary of UP) का पद संभालेंगे। इसके साथ सुनील बंसल (Sunil Bansal) भी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन (National General Secretary Organization) का जिम्मा संभालेंगे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है। इसी मौके पर उत्तर प्रदेश और बिहार को नया अध्यक्ष मिल जाए। चर्चा है कि 17 अगस्त को ही दोनों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो सकती है।

पढ़ें :- High Speed Expressway : इन हाई स्पीड एक्सप्रेस वे से यात्रा करने पर समय-पैसे की होगी बचत , सफर का मजा दोगुना हो जाएगा
Advertisement