UP Board 10th and 12th Result: यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कुछ देर बाद आयेगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शनिवार करीब 3:30 बजे यूपी बोर्ड ((UP Board)) का रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
इसके बााद बोर्ड की वेबसाइट (Board’s website) पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा। बता दें कि, यूपी बोर्ड (U.P Board) का रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइड Upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, इस बार कोरोना और पंचायत चुनाव के कारण दो बार यूपी बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। पहली बार पंचायत चुनाव के कारण और दूसरी बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण।
हालांकि, बाद में यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। बता दें कि, बोर्ड परीक्षा को रद्द होने के कारण कई छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, रिजल्ट आने के बाद उनका इंतजार खत्म हो जाएगा।