प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश(UPMSP)की वर्ष 2024 की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की त्रुटियों की निराकरण के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad Prayagraj) की ओर से 14 दिसंबर 2023 को आदेश जारी कर त्रुटियां दूर करने के लिए 20 दिसंबर 2023 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आज 20 दिसम्बर 2023 अंतिम दिन है ।
पढ़ें :- Tirupati Effect : अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी बाहरी प्रसाद पर बैन के पक्ष में, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों में भी बदलाव
जिला विद्यालय निरीक्षकों / विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा विवरणों जैसे छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि , जेंडर। जाति, फोटो आदि में संशोधन परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में अनिवार्य रूप से 20 दिसंबर 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बोर्ड के अपर सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निर्धारित अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 के बाद यदि कोई संशोधन का प्रकरण किसी विद्यालय द्वारा प्रेषित किया जाएगा अथवा परीक्षा के अंतिम चरणों में किसी संस्था द्वारा परीक्षार्थी के विवरण में संशोधन की मांग की जाएगी तो यह मान लिया जाएगा कि संस्था द्वारा जानबूझकर परिषद के आदेशों की अवहेलना करते हुए बार-बार आवश्यक प्रदान किए जाने पर भी अपनी दायित्वों /कर्तव्यों का निर्माण नहीं किया गया है एवं परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान किए जाने की स्थिति उत्पन्न की जा रही है । ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद इन विद्यालयों / संस्थाओं के विरुद्ध उन्हें उत्तरदायी मानते हुए कठोर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी एवं शासन को भी अवगत कराया जाएगा।