1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. शुबमन गिल को हजम नहीं हुई वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी! बोल गए बड़ी बात, अब हो रही आलोचना

शुबमन गिल को हजम नहीं हुई वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी! बोल गए बड़ी बात, अब हो रही आलोचना

Vaibhav Suryavanshi: 'एक बिहारी सब पर भारी...' यह कहावत उस समय सटीक साबित हुई दिखी जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जोकि आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही अपनी तीसरी आईपीएल पारी में वैभव कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। हालांकि, विरोधी टीम के कप्तान शुबमन गिल ने इस पारी को भाग्य से जोड़ दिया। जिसकी वजह से उनकी चौतरफा आलोचाना हो रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vaibhav Suryavanshi: ‘एक बिहारी सब पर भारी…’ यह कहावत उस समय सटीक साबित हुई दिखी जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जोकि आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही अपनी तीसरी आईपीएल पारी में वैभव कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। हालांकि, विरोधी टीम के कप्तान शुबमन गिल ने इस पारी को भाग्य से जोड़ दिया। जिसकी वजह से उनकी चौतरफा आलोचाना हो रही है।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ODI Captain: बीसीसीआई ने ढूंढ लिया रोहित शर्मा का विकल्प, श्रेयस अय्यर होंगे अगले वनडे कप्तान!

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ नहीं की, बल्कि इसे उनका भाग्य बताने लगे। उनका कहना था कि वैभव का दिन अच्छा था, जबकि हर कोई सूर्यवंशी की तारीफ में कसीदे पढ़ता नजर आया। गिल ने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी का अच्‍छा दिन था। उसकी बल्‍लेबाजी शानदार थी और उन्‍होंने अपने दिन का भरपूर फायदा उठाया।’ हालांकि, गिल की यह बात भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को पसंद नहीं आया। गुजरात टाइटंस के कप्तान पर निशाना साधते हुए जडेजा ने जिओस्‍टार कहा, ’14 साल के लड़के को अपने आप पर विश्‍वास करने की जरुरत है। जिस तरह उन्‍होंने खुद पर विश्‍वास रखा और मैच यहां तक लाए। भले ही आप हार गए हो, लेकिन आपने टीवी पर कहा- बस वो उसका भाग्‍यशाली दिन था।’

वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘हम सभी जो क्रिकेट खेलते हैं। उनके क्रिकेट के सपने देखने का तरीका है। या तो हम ड्राइंग रूम या फिर जब अपने दोस्‍तों के साथ हो, तब सपना देखते हैं। इसका आप वाकई सपना देखते हो। 14 या 15 साल में हम सभी अलग-अलग चीजों के सपने देखते हैं। मगर यह वो सच्‍चाई है, जिसका आप ख्‍वाब संजोते हो। इस लड़के ने आज अपना सपना जिया है। वो इसका बार-बार विश्‍लेषण करेगा।’

क्रिकेट के भगवान कहे जाने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी वैभव की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण, एक शानदार पारी का मूलमंत्र था। अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन। बहुत बढ़िया खेला!!’

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में सात चौके और 11 छक्‍के की मदद से शतक जमाया। वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। वैभव की तूफानी पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 210 रन का लक्ष्‍य केवल 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोकि आईपीएल में 200+ स्कोर का सबसे तेज सफल रनचेज़ है। इसके अलावा, भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पढ़ें :- RCB Felicitation Ceremony : जीत का जश्न मनाने बेंगलुरु पहुंची रॉयल चैलेंजर्स , यहां होगा शानदार कार्यक्रम, लगेगा सितारों का मेला

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...