1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tehri Recipe: काम करते करते थक गई हैं और समय की कमी है तो लंच या डिनर में ट्राई करें तहरी की रेसिपी, मिनटों में होगी तैयार

Tehri Recipe: काम करते करते थक गई हैं और समय की कमी है तो लंच या डिनर में ट्राई करें तहरी की रेसिपी, मिनटों में होगी तैयार

तहरी खानने में बेहद टेस्टी और कम समय में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी में से एक है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। सब्जियों और मसालों से भरपूर यह तहरी स्वाद में बहुत गजब लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

तहरी खानने में बेहद टेस्टी और कम समय में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी में से एक है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। सब्जियों और मसालों से भरपूर यह तहरी स्वाद में बहुत गजब लगती है। अधिकतर घरों में इसे शौक से खाना पसंद करते है। अगर समय की कमी हो तो खाने में बनाने के लिए लोगो की पहली पसंद तहरी ही होती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Mix veg kofta recipe: आज लंच में ट्राई करें स्पेशल मिक्स वेज कोफ्ते की रेसिपी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

तहरी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

बासमती चावल – 1 कप

आलू – 1 (कटा हुआ)

फूलगोभी – 1 कप

पढ़ें :- Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

मटर – ½ कप

गाजर – ½ कप

प्याज – 1 (बारीक कटा)

टमाटर – 1

अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच

पढ़ें :- Rice muthia: रात के बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं बेहतरीन नाश्ता, गर्मा गर्म चाय के साथ सर्व करें चावल की मुठिया

हल्दी, मिर्च, गरम मसाला – स्वादानुसार

नमक – स्वादानुसार

तेल – 2 टेबल स्पून

तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, जीरा – तड़के के लिए

तहरी बनाने का तरीका

1. चावल को धोकर 15 मिनट भिगो दें।

पढ़ें :- Recipe Paneer Thecha: आज ट्राई करें महाराष्ट्रियन फेमस रेसिपी पनीर ठेचा, कई फिल्मी सितारे हैं इसके स्वाद के दीवाने

2. कुकर में तेल गरम करें, साबुत मसाले डालें।

3. प्याज डालकर भूनें, फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।

4. टमाटर और सारे मसाले डालें।

5. कटे हुए सब्ज़ियाँ डालें और थोड़ी देर भूनें।

6. चावल डालें, 2 कप पानी डालकर पकाएँ।

7. 1 सीटी में धीमी आँच पर 5 मिनट पकाएँ।

 

पढ़ें :- Lauki ke kofte: कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आज लंच में ट्राई करें लौकी के टेस्टी कोफ्ते

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...