UP Board Exams 2023 Live : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
प्रदेश भर में दसवीं की परीक्षा में 27 लाख 69 हजार 258 परिक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5:15 के बीच संपन्न होंगी। दसवीं और बारहवीं को मिलाकर प्रदेशभर में 58 लाख से ज्यादा परिक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल के मुताबिक इस बार बोर्ड की परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा परिक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेशभर में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने को लेकर तमाम जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
योगी सरकार ने भी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग लखनऊ में तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम व मॉनिटरिंग सेंटर के जरिए की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है।
इस साल पहली बार यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोडिंग की गई हैहै। साथ ही विद्यार्थियों को सिलाई युक्त उत्तर पुस्तिकाएं दी जायेगी। ताकि बीच से पेज निकालकर बदला न जा सकेंहै। विद्यार्थियों को हर पेज पर रोल नंबर लिखना होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल में इस बार पहली बार 20 सवाल बहुविकल्पीय होंगेहै। जो एक-एक नंबर के होंगे। इस तरह परीक्षा में विद्यार्थियों को एक ओएमआर सीट और एक विस्तृत्त उत्तर लिखने के लिए कॉपी दी जाएगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।