लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश (UP Board) प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में सम्पन्न होगी। यह जानकारी बोर्ड के सचिव दिब्य कान्त शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 25 जनवरी, 2024 से 01 फरवरी, 2024 तक (मण्डल का नाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती)में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय चरण में 02 फरवरी, 2024 से 09 फरवरी, 2024 तक (मण्डल का नाम अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर ) में होगी।
पढ़ें :- UP बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
सचिव दिब्य कान्त शुक्ल ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त होंगी। परीक्षाओं की शुचिता को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षायें सीसीटीवी की निगरानी में सम्पादित कराना होगा जिसे साथ ही परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग प्रधानाचार्य द्वारा डीवीआर में सुरक्षित रखी जायेगी और उन्हें मांगने पर परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना होगा।
UP Board Intermediate practical examinations
सचिव ने बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर सम्पादित करायी जायेंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केन्द्र के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा ( आन्तरिक मूल्यांकन), नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इण्टरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किये जायेगें। इस कार्य हेतु दिनांक 10 जनवरी, 2024 से वेबसाइट क्रियाशील हो जायेगी।
पढ़ें :- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट में सीतापुर के परीक्षार्थियों का बजा डंका
विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 05 जनवरी, 2024 से 12 जनवरी, 2024 के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित करायी जायेंगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित करायी जाने वाली कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षायें तथा कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षायें 13 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 के मध्य प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित करायी जायेंगी।