लखनऊ। UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल में 99.52 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। विद्यार्थी अपना परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
बता दें कि, कोरोना संकट के कारण इस बार परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।