लखनऊ। केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में हुए 3 धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर (Special DG law and order) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। यूपी एटीएस को भी अलर्ट कर दिया गया है। अब यूपी एटीएस (ATS) की टीम पिछले दिनों में मिले तमाम इनपुट पर नजर रखे हुई है। इसके साथ ही इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध (Israel and Palestine War) से जुड़े किसी तरह के होने वाले प्रोग्राम पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि आखिर कहीं कुछ संदिग्ध घटना तो नहीं हो सकती है।
पढ़ें :- NIA ने देर रात मदरसा टीचर के घर मारा छापा; टीम पर हमलाकर आरोपी को भगा ले गयी भीड़
इस वारदात से दहशतगर्दों के इरादे साफतौर पर जाहिर होते हैं। त्योहारी सीजन में हुई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। यूपी एटीएस को संवेदनशील जिलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। चरमपंथी संगठन और असमाजिक तत्व माहौल को बिगाडऩे की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
यूपी एटीएस को अलीगढ़, मेरठ, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों की निगरानी खास तौर पर करने को कहा गया है। ये जिले पूर्व में विभिन्न वजहों से सांप्रदायिक तनाव की चपेट में रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में फिलिस्तीनियों के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी निकाले जा चुके हैं, जहां भारत सरकार की इजरायल नीति की आलोचना की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दखल देते हुए पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में हो रहे ऐसे प्रदर्शनों पर लगाम लगाने और भारत सरकार की नीति के विरूद्ध बोलने वालों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया था।