UP Budget Session : सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सदन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में कहा कि सपा ने सत्ता में रहते हुए पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। अब सत्ता के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के लिए धरातल पर कुछ बचा नहीं है 2024 के चुनाव में सब साफ हो जाएगा।
पढ़ें :- पीएम मोदी से विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए कार्य करने की मिलती है असीम ऊर्जा : ए के शर्मा
अखिलेश यादव के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो जनता का विश्वास खो चुके हैं। दोनों को एक दूसरे पर भी विश्वास नहीं है। सपा कांग्रेस पहले भी गठबंधन कर लड़े और हार चुके हैं। दोनों के साथ आने से यूपी की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता पहले भी उन्हें नकार चुकी है। दोनों अपना-अपना सम्मान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मत्स्य उत्पादन में पहले स्थान पर यूपी
यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद (UP Government Minister Dr. Sanjay Nishad) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मछुआरा समुदाय (Fishing Community) के लिए जो किया उसके लिए मैं अपनी सरकार को धन्यवाद देता हूं। यही कारण है कि अब यूपी मत्स्य उत्पादन (UP Fish Production) में पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार (Modi-Yogi Government) में मछुआरा समुदाय (Fishing Community) को सम्मान मिला।
‘योगी सरकार में 31 लाख बिजली कनेक्शन दिए गए है’
ऊर्जा मंत्री ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government)में बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में 31 लाख नए कनेक्शन दिए गए हैं। यूपी विधानसभा में सपा की ओर से पावर प्लांट और पावर सप्लाई का मुद्दा उठाने पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि सपा ने चुनाव से ठीक पहले नींव रखी। ओबरा और जवाहरपुर में एक-एक यूनिट बिजली उत्पादन करने लगी हैं, जबकि दूसरी तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले तीन जिलों को बिजली मिलती थी अब प्रदेश के हर जिले को बिजली मिल रही है और बिल भी वसूला जा रहा है।