Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP by Election : बसपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से राम गोपाल कोरी को बनाया प्रत्याशी

UP by Election : बसपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से राम गोपाल कोरी को बनाया प्रत्याशी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी की रविवार को घोषणा कर दी है। रामगोपाल कोरी (Ram Gopal Kori) बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रामगोपाल (Ram Gopal) को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी जिसे विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाती है, वही प्रत्याशी होता है।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

रामगोपाल इसके पहले वर्ष 2017 में मिल्कीपुर सीट (Milkipur Assembly Seat) से चुनाव लड़ चुके हैं तब उन्हें 46,000 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर थे। उस चुनाव में भाजपा के टिकट पर गोरखनाथ बाबा निर्वाचित हुए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ को हराकर सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव 2024 में अवधेश प्रसाद फैजाबाद संसदीय सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई है इसलिए यहां पर उपचुनाव होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने के संकेत दिए गए हैं। भाजपा की ओर से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

Advertisement