Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Cabinet : योगी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, गन्ना मूल्य में किया बड़ा इजाफा

UP Cabinet : योगी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, गन्ना मूल्य में किया बड़ा इजाफा

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Cabinet : यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) की कैबिनेट की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे लोक भवन में हुई। इस बैठक में नए पराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया गया है। कैबिनेट बैठक में कुल 21 में से 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यह जानकारी मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस काॅन्फेंस कर दी है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

1.75 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का फैसला लिया गया। इसके तहत योगी सरकार दिवाली के मौके पर राज्य के 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देगी।

कैबिनेट की बैठक में बड़ी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित की भी योजना पर मुहर लग गई। जिसके तहत योगी सरकार बड़ी कंपनियों को रियायती दरों पर जमीन और प्रोत्साहन देगी, कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सैमसंग इंडिया को मेगा परियोजना के 15 वर्ष में 1751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

बता दें कि एलजी इंडिया ने भी यूपी में 567 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसलिए राज्य सरकार उसे भी नियमानुसार प्रोत्साहन राशि देगी। सूबे के वित्तमंत्री ने बताया कि प्रदेश में एफडीआई के जरिए 9400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। प्रदेश में एफडीआई नीति के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर जमीन खरीदने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।

Advertisement