नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक विभाग (Central Personnel Department) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (Director General) पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (IPS officer Daljit Singh Choudhary) को नियुक्त करने का फैसला लिया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) के वरिष्ठ अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (Daljit Singh Choudhary) उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल ये अधिकारी भारतीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक के रूप में सेवारत हैं। UP कैडर के IPS अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपने के संबंध में गृह सचिव अजय भल्ला (Home Secretary Ajay Bhalla) को भी सूचना भेज दी गई है।
पढ़ें :- इंडसइंड बैंक में चल रही गड़बड़ी को नजरअंदाज करता रहा टॉप मैनेजमेंट! निवेशकों के 20 हजार करोड़ के नुकसान का गुनहगार कौन?
आईपीएस दलजीत 2025 तक रहेंगे एसएसबी महानिदेशक
कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने शुक्रवार, 19 जनवरी को जारी बयान में कहा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (Daljit Singh Choudhary) को एसएसबी महानिदेशक (SSB Director General) बनाने का फैसला लिया है। बयान के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के रूप में आईपीएस दलजीत 30 नवंबर, 2025 तक सेवाएं देंगे। सरकार ने कहा कि 30 नवंबर उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख भी है। कार्मिक विभाग (Personnel Department) के मुताबिक इनकी सेवा अगले आदेश तक या रिटायरमेंट की तारीख, जो भी पहले हो उस समय तक जारी रहेगी।
सभी संबंधित विभागों को भेजी सूचना
पढ़ें :- रोहित शर्मा पर BCCI और चयनकर्ताओं का भरोसा बढ़ा, टेस्ट कप्तानी को एक और जीवनदान!
भारत सरकार में उपसचिव के पद पर कार्यरत देबस्वेता बानिक ने नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर, प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक एचए मोदक गृह मंत्रालय, कैबिनेट सचिवालय और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर को भी सूचना भेज दी गई है।