Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: सीएम योगी बोले-कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए

यूपी: सीएम योगी बोले-कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते केस को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाए। साथ ही कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख कर ली जाए।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार करा लिए जाएं। इस दौरान बताया गया कि, वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 3,257 है। विगत 24 घंटों में 91 हजार से अधिक कोविड टेस्ट किए गए और 682 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 352 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। 3,082 रोगी घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही 15-17 आयु वर्ग के 99.27% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 94.55 % से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

बैठक के दौरान अधिका​रियों ने बताया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। 33.73 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 96% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। बच्चों को दूसरी डोज समय से दी जाए।

Advertisement