UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच लंबे समय से दूरी बनी हुई है। विधानसभा चुनाव के करीब आते ही चाचा-भतीजे के बीच दूरियां मिटती हुई दिख रही हैं। दरअसल, इस बीच अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के घर पहुंचे हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे के बीच एक बंद कमरे में मुलाकात जारी है। सूत्रों की माने तो चुनाव के समय दोनों साथ आ जाएंगे। दरअसल, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कई मौकों पर कह चुके हैं कि चाचा का पूरा सम्मान किया जाएगा। वहीं, अब उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। ऐसे में अब अनुमान लगाया जाने लगा है कि रिश्तों की ये बर्फ पिघलनी शुरू हो गयी है और चुनाव में चाचा भतीजे एक साथ दिखेंगे।