UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों घोषणा हो गई है। प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है। सूबे में चुनावी जोड़ तोड़ और गठबंधन का दौर चल रहा है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने भी सपा के साथ गठबंधन को लेकर 14 जनवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुलाकात की थी।चंद्रेशखर आजाद के इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे। भीम आर्मी के संस्थापक ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि उनका अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंद्रशेखर ने साफ कर दिया कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से उनका गठबंधन नहीं होगा।
पढ़ें :- HMPV वायरस कोई नया नहीं, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे : जेपी नड्डा
भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा, बीते एक महीने से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत हो रही थी। अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश जी को दलितों की जरूरत नहीं है। वो चाहते हैं दलित उनको वोट करें और वो दलितों को लीडर नहीं बनाना चाहते।’ भीम आर्मी चीफ ने कहा, ‘मैं यहां दो दिन से हूं मुझे लगा कि किसी तरह से बात हो जाए। मैं ये समझता हूं वो गठबंधन में दलित समाज को नहीं चाहते।’