Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों को सीएम योगी ने दिया ये मंत्र

UP Election 2022: मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों को सीएम योगी ने दिया ये मंत्र

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निष्ठा के साथ नीयत साफ हो तो नियंता भी नीति को सफल बनाने में अहम योगदान देते हैं।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

रामनगरी अयोध्या में जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का हो रहा निर्माण इसका परिणाम है। इस दौरान सीएम ने कहा कि 13 नवंबर को आजमगढ़ विश्वविद्यालय का शिलान्य होगा। बैठक में चुनावी मंत्र देते है सीएम योगी ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच मुखर होना होगा।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही 30 अक्टूबर 1990 में कारसेवकों पर चली गोलियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 31 वर्ष पूर्व आज ही के दिन श्रीराम मंदिर आंदोलन के दौरान निर्मम और बर्बर गोलीकांड हुआ था।

इस घटना की प्रत्येक नागरिक ने निंदा की थी लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले मौन थे या तुष्टिकरण की नीति पर चलकर इस घटना को जायज ठहराने का कुत्सित प्रयास कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 में मंदिर निर्माण की मांग पर गोली चलवाने वाले आज चेहरे बदल कर फिर आएंगे। नाम और रूप अलग-अलग होंगे पर वह लोग काम वही करेंगे।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत
Advertisement