Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : D.El.Ed परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा?

UP Election 2022 : D.El.Ed परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी परीक्षा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर प्रदेश में सियासी गहमागहमी जारी है। इसके बीच डीएलएड (D.El.Ed) परीक्षाओं से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। यूपी चुनाव (UP Election) के मद्देनजर डीएलएड (D.El.Ed Course) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

पढ़ें :- इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का देहरादून में निधन, भक्तों में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक अधिकारी (Exam Regulatory Officer of Uttar Pradesh) के तरफ से मंगलवार को जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, 9 फरवरी से 18 फरवरी के बीच होने वाली डीएलएड (D.El.Ed Exam) की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। चुनाव के बाद अलग से समय सारिणी जारी की जाएगी।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी (Secretary Examination Regulatory Authority Anil Bhushan Chaturvedi) ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 (Assembly General Election 2022) के लिए विद्यालय पोलिंग बूथ होने के कारण अच्छी ख्याति वाले परीक्षा केंद्र की उपलब्धता, अधिकारियों/कर्मचारियों की चुनाव कार्य में ड्यूटी होने के कारण व्यवहारिक कठिनाईयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( SCERT) के निर्देश के क्रम में परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

पढ़ें :- Dope Test Controversy : नाडा ने अस्थायी रूप से सस्पेंड होने के बाद बजरंग पुनिया का पलटवार, एक्सपायर्ड किट पर उठाए सवाल
Advertisement