UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ने लगा है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) 2022 में सत्ता में वापसी के दावे कर रही है। इसको लेकर वो छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन कर रही है। वहीं, आज राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के सुप्रीमो जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने के लिए पहुंचे हैं।
पढ़ें :- आदिवासियों से नफरत करने वाली भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही करती है काम : हेमंत सोरेन
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत हो सकती है। बता दें कि, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के बीच गठबंधन हो चुका है। दोनों नेताओं ने बड़ी रैली को एक साथ साझा किया था। हालांकि, अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
ऐसे में बताया जा रहा है कि आज मुलाकात के बाद सीटों के बीच बंटवारा हो सकता है। सूत्रों की माने तो जयंत ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर और मेरठ की कुछ सीटों को लेकर संशय है। इसी पर बात करने के आज वो अखिलेश यादव से मिलने के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों की माने तो आज की मुलाकात में सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी।