लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पांच दिन पहले भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी करने का एलान किया है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है और पार्टी 5 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि पार्टी इस समय उम्मीदवारों को टिकट बाटने में व्यस्त है।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
पार्टी के नेता वरिष्ठ नेता डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कल लखनऊ(Lucknow) के विधानसभा की सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दिया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 17 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें लखनऊ की सीटें भी शामिल हैं, जिन पर कई दिग्गजों को झटका लगा है। एक तरफ मंत्री स्वाति सिंह का ही भाजपा ने सरोजिनी नगर(Sarojni Nagar) सीट से टिकट काट दिया है तो वहीं लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव की बजाय भाजपा ने मंत्री बृजेश पाठक को उतारा है। लखनऊ कैंट से ही रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांग रही थीं।