UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया मायावती (Mayawati) भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। मंगलवार को उन्होंने लखनऊ में अतिपिछड़ा वर्ग, मुस्लिम समाज और जाट समुदाय के पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
इस दौरान मायावती (Mayawati) ने उन नेताओं को अपने अपने समाज के लिए रिजर्व सीटों पर पार्टी का आधार मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बसपा प्रदेश की सभी 403 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और 2007 चुनाव की तरह ही पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।
इस दौरान मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उनहोंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को आरक्षण बाब साहेब की देन है लेकिन यूपी में अब आरक्षण को प्रभावहीन करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी जातिगत जनगणना नहीं करवा रही।
उन्होंने कहा कि जाट मुस्लिम पदाधिकारियों की बैठक की गई, जिसमें उनके सामाज के लोगों को जोड़ने का जिम्मा सौंपा गया। मायावती ने कहा कि बसपा की कोशिश है कि प्रदेश की सभी सुरक्षित विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत हो। इसके लिए वे खुद ही चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगी।