Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Election 2022: सरकार बनने पर खुलेगी ‘समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर’, 10 रुपये में मिलेगी थाली, अखिलेश का ऐलान

Up Election 2022: सरकार बनने पर खुलेगी ‘समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर’, 10 रुपये में मिलेगी थाली, अखिलेश का ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Up Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक और बड़ा ऐलान किया है। गाजियाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर ‘समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर’ खोले जाएंगे। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि किराना स्टोर में मजदूर, श्राामिक और गरीब लोगों को सब्सिडी पर राशन व अन्य जरूरी समान मिलेगा।

पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

इसके साथ ही कैंटीन में 10 रुपये में थाली दी जाएगी। अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) का कहना है कि इस योजना से भूख की समस्या को मिटाना है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर ‘अर्बन इम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट’ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अगर कोई नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रहा है तो BJP कर रही है।

हम दोनों लोग नकारात्मक पॉलिटिक्स खत्म करना चाहते है… हम सब एक हैं और गंगा जमुनी तहजीब को आगे ले जा कर खुशहाली का रास्ता तय करना चाहते हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा और आरएलडी का संकल्प है कि गन्ना किसानों का कायाकल्प होगा। साथ ही सपा सरकार बनने पर 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाएगा।

 

Advertisement