HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme GT 7 Pro की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री; Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर समेत कई खूबियों से है लैस

Realme GT 7 Pro की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री; Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर समेत कई खूबियों से है लैस

Realme GT 7 Pro launched in India: रियलमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट फोन ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ एंट्री ली है। साथ ही नया डिवाइस फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी और अंडरवॉटर फोटोग्राफी जैसे शानदार फीचर से लैस है। आइये, नए रियलमी स्मार्टफोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme GT 7 Pro launched in India: रियलमी ने भारत में अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट फोन ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ एंट्री ली है। साथ ही नया डिवाइस फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी और अंडरवॉटर फोटोग्राफी जैसे शानदार फीचर से लैस है। आइये, नए रियलमी स्मार्टफोन के स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Snapdragon 8 Elite के साथ भारत में iQOO 13 हुआ लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं

Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नया रियलमी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जोकि HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। इसमें पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स की है। यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है। इसे IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है, प्रोसेसर को एड्रेनो 830 GPU के साथ जोड़ा गया है।

रियलमी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो Realme GT 7 Pro में OIS के साथ 50MP IMX906 प्राइमरी कैमरा, 50MP IMX882 3x पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का Sony सेंसर दिया गया है। फोन दो रैम/स्टोरेज कॉम्बिनेशन- 12GB/16GB LPDDR5x रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन है।

पावर के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,800 mAh की बैटरी दी गयी है। हालांकि, यह चाइनीज वेरिएंट की तुलना में छोटी है। कंपनी ने बैटरी के बारे में दावा किया है कि यह 0-100 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में ही चार्ज हो जाती है। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

इस फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, OReality ऑडियो, हाई-रेज ऑडियो, डुअल VC हीट डिसिपेशन, X-एक्सिस लीनियर मोटर और स्टीरियो डुअल स्पीकर हैं। गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए GT बूस्ट मोड भी है।

पढ़ें :- Snapdragon 8 Elite, 6150mAh बैटरी और 16GB RAM वाले iQOO 13 की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म; जानें- कब और किन फीचर्स के साथ करेगा एंट्री

कीमत और कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme GT 7 pro दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जिसके 12GB+ 256GB की कीमत बैंक ऑफर के बाद 56,999 रुपये है, जबकि 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 62,999 रुपये है। मार्स ऑरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर में मौजूद फोन 28 नवंबर से प्री-बुक सेल पर आने वाला है। यह फोन 29 नवंबर से अमेज़न, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...