UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी लखनऊ की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह और कैंट से ब्रजेश पाठक को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल बनी हुई थी. दरअसल कैंट और सरोजनी नगर सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता ताल ठोक रहे थे.
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
सरोजनीनगर से मौजूदा विधायक और योगी सरकार के मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही दावेदारी कर रहे थे. बीते कुछ दिनों पहले ही एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें मंत्री स्वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगा रही थी. इस ऑडियो के वायरल होते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था. ऐसा कहा जा रहा था कि चुनाव से पहले यह वायरल वीडियो दोनों लोगों की मुश्किलें खड़ी करेंगी. इस वायरल ऑडियो के बाद ही राजेश्वर सिंह का नाम सुर्खियों में आया. राजेश्वर सिंह का आज ही वीआरएस स्वीकार किया गया है.
इसके बाद से भाजपा ने उन्हें सरोजिनी नगर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार दिया है. उधर कैंट सीट को लेकर भाजपा की तरफ से कई दावेदार आ रहे थे. मौजूदा विधायक सुरेश चंद तिवारी के साथ ही कई अन्य दावेदार भी अपनी ताल ठोक रहे थे. ऐसे में भाजपा ने ब्रजेश पाठक को अपना प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है.