बुलंदशहर। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान राजनीति सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। इस दौरान कई अजब गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के बुलंदशहर में वन विभाग (Forest Department) के दरोगा के नौकरी छोड़कर सियासत में उतरने का मामला सामने आया है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
बता दें कि वन विभाग में तैनात दरोगा अजीत भड़ाना (Forest Department Inspector Ajit Bhadana) के सिर पर सियासी खुमार चढ़ गया है। इस वजह से उन्होंने वर्दी उतार कर राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) की लाल टोपी पहन ली है।
The atmosphere….
Uttar Pradesh’s Inspector Ajit Bhadana resigned from the job in the public meeting of Samajwadi party’s stage and said-BJP people have drunk blood. Sangeet Som And Minister Dinesh Khatik threaten and demand votes pic.twitter.com/YlXZgkl2BQ— Kaustuv Ray (@kaustuvray) January 31, 2022
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
यही नहीं, वन विभाग (Forest Department) में बतौर दरोगा कार्यरत अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) ने बुलंदशहर के प्रभारी और मंत्री अशोक कटारिया (Minister Ashok Kataria) समेत भाजपा विधायक और भाजपा नेताओं पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया है। वन दरोगा मेरठ के मवाना स्थित करीमनगर गांव में सपा और रालोद प्रत्याशी की चुनावी चौपाल में वर्दी पहन कर पहुंचा। माइक थामकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। हालांकि वन दरोगा (Forest Department) अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) ने बुलंदशहर की डीएफओ को ऑनलाइन इस्तीफा भेज दिया है।
35 साल से वन विभाग कर रहे थे नौकरी
बता दें कि वन विभाग (Forest Department) के दरोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) के इस्तीफे की घोषणा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह वन विभाग में पिछले 35 साल कार्यरत हैं। यही नहीं, अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) के इस्तीफे की डीएफओ बुलंदशहर (DFO Bulandshahr) ने भी पुष्टि की है।