Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : दरोगा ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, बोला-BJP वालों ने पी रखा है खून

Viral Video : दरोगा ने भरी सभा में दिया इस्तीफा, बोला-BJP वालों ने पी रखा है खून

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान राजनीति सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। इस दौरान कई अजब गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के बुलंदशहर में वन विभाग (Forest Department)   के दरोगा के नौकरी छोड़कर सियासत में उतरने का मामला सामने आया है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

बता दें कि वन विभाग में तैनात दरोगा अजीत भड़ाना (Forest Department Inspector Ajit Bhadana) के सिर पर सियासी खुमार चढ़ गया है। इस वजह से उन्‍होंने वर्दी उतार कर राष्‍ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) की लाल टोपी पहन ली है।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

 

यही नहीं, वन विभाग (Forest Department)  में बतौर दरोगा कार्यरत अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) ने बुलंदशहर के प्रभारी और मंत्री अशोक कटारिया (Minister Ashok Kataria) समेत भाजपा विधायक और भाजपा नेताओं पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया है। वन दरोगा मेरठ के मवाना स्थित करीमनगर गांव में सपा और रालोद प्रत्याशी की चुनावी चौपाल में वर्दी पहन कर पहुंचा। माइक थामकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। हालांकि वन दरोगा (Forest Department)  अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana)  ने बुलंदशहर की डीएफओ को ऑनलाइन इस्तीफा भेज दिया है।

35 साल से वन विभाग कर रहे थे नौकरी

बता दें कि वन विभाग (Forest Department) के दरोगा अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) के इस्तीफे की घोषणा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह वन विभाग में पिछले 35 साल कार्यरत हैं। यही नहीं, अजीत भड़ाना (Ajit Bhadana) के इस्तीफे की डीएफओ बुलंदशहर (DFO Bulandshahr) ने भी पुष्टि की है।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी 2 गोली, PGI रेफर
Advertisement