Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुईं पूर्व सांसद अतीक अहम की पत्नी

UP Election 2022: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुईं पूर्व सांसद अतीक अहम की पत्नी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर छोटी पार्टियां भी पूरी तरह से सक्रिय हो गईं हैं। छोटी पार्टियां बड़े दलों के साथ गठबंधन करके अपना दमखम दिखाना चाहती हैं। इसी बीच एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी पूरी तरह से राजनीतिक मैदान में उतर गई है। इसी क्रम में ओवैसी अपने तीन दिवसयी दौरे पर यूपी आए हैं।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

दौरे के पहले दिन ओवैसी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या से पहले लखनऊ में हुई प्रेस वार्ता में ओवैसी ने चुनाव को लेकर अपने तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में मुसलमानों की हालत बेहद ही खराब है। ओवैसी ने कहा कि वो 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तेयार हैं। दूसरी पार्टियों पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं कि दूसरे के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

हम जरूर चुनाव लड़ेंगे किसी के गुलाम नहीं हैं। ओवैसी के दौरे के पहले दिन ही अयोध्या में पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार एआईएमआईएम में शामिल हो गया। अतीक अहमद की पत्नी ने ओवैसी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीन ने कहा कि ओवैसी दलित, मुसलमान के बीच के काम करते हैं।

ओवैसी ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर समाज हर बिरादरी के लोग हैं। उसी तरह प्रदेश में मुस्लिम का भी नाम हो। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान 50000 लोग बेघर हुए उस समय समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं को उनकी याद क्यों नहीं आई।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
Advertisement