UP Elections 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 से पहले सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते गुरुवार को बड़ा फैसला लिया था। इसके तहत सरकार ने किसानों के निजी नलकूप और ट्यूबवेल के बिल में 50 फीसदी की छूट की घोषणा की है। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करके नई दरें बताईं। शर्मा ने बताया कि निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 1 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपये/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।(2/3) @BJP4India
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022
इसके साथ ही शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 3 रुपये प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर होगी।
पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण
शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी। (3/3)
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022