UP Election Result 2022. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव हार गए हैं सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने उन्हें शिकस्त दी है. सुबह से ही मतगणना में पल्लवी पटेल आगे चल रही थी. वहीं अब काउंटिंग पूरी होने के बाद पल्लवी पटेल ने सिराथू से बड़ी जीत हासिल की है. यह जीत इसलिए भी बड़ी हो जाती है कि उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुछ को चुनाव हराया है.
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर दोबारा सत्ता में आ गई है. हालांकि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी की बात करें तो उनकी तरफ से भाजपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्या भी फाजिलनगर से चुनाव हार गए हैं.