Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Result 2022 : Rakesh Tikait बोले-‘जनता नाराज है, कुछ असर तो दिखाई ही देगा’

UP Election Result 2022 : Rakesh Tikait बोले-‘जनता नाराज है, कुछ असर तो दिखाई ही देगा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election Result 2022 : यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। विभिन्न पार्टियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। यूपी के शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) ने सपा की तुलना में दोगुनी बढ़त हासिल कर ली है। इसके बीच, भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kissan Union) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)  ने बिना नाम लिए बीजेपी (BJP)पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता इनसे नाराज है और असर कुछ तो दिखाई देगा।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

चुनावी नतीजों बीच राकेश टिकैत ने कहा कि ”जब चोर बेईमान हो जाते हैं तो लड़ाई हो जाती है। ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने यह कहा कि अपनी मर्जी से वोट करो। जनता नाराज है और कह रही है कि ये जीतेंगे नहीं। असर कुछ तो दिखाई देगा। ये जिला पंचायत चुनाव की तरह बेईमानी करेंगे। गिनती शुरू होने से पहले ही कह रहे हैं कि हम ही जीतेंगे।

चुनावी नतीजों में किसान आंदोलन का कितना होगा असर?

मालूम हो कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के चलते पंजाब, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों के बड़ी संख्या में किसानों ने आंदोलन किया था। लगभग एक साल तक चले किसान आंदोलन की वजह से केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने पड़े थे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किसान आंदोलन के सफल होने के पीछे बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी यूपी के चुनावी नतीजों पर लोगों की खास नजर बनी हुई है।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
Advertisement