UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे। वोटों की गिनती कल सुबह से शुरू हो जाएगी। एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है। वहीं, कुछ एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिल रहा है।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
दोनों दल अपने अपने दावे कर रहे हैं। इन सबके बीच ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाना शुरू कर दी है। वहीं, अखिलेश यादव के ऐलान के बाद सपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पर जमे हुए हैं।
इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहां जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साज़िश को असंभव बना दें। सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं।’