लखनऊ। यूपी इलेक्शन 2022(UP Election) से पहले उत्तरप्रदेश भाजपा में भगदड़ मच गयी है। अब तक लगभग भारतीय जनता पार्टी के 3 मंत्रियों समेत दर्जनों विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। हर दिन नेताओं का पार्टी छोड़ना भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चिंता बढ़ाती जा रही है। 11 जनवरी को मीडिया में खबर आई कि सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
उनके इस्तीफा देते ही अन्य इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग गई। स्वामी के साथ साथ सरकार में रहे दो और मंत्री दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने भी भाजपा से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। सभी नेताओं ने पार्टी पर पिछड़े,दलितों,वंचितों और शोषितों के उपेक्षा का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि पार्टी से इस्तीफा दे रहे नताओं में अधिकतर नेता पिछड़ी जाति और ब्राहम्ण जाति से आने वाले नेता हैं। अभी तक जितने नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया उनकी पूरी सूची आप नीचे की ओर देख सकते हैं।
1: स्वामी प्रसाद मौर्या (पडरौना से विधायक)
2: दारा सिंह चौहान (मधुबन से विधायक)
3: धर्म सिंह सैनी (नकुड़ से विधायक)
4: भगवती सागर ( बिल्हौर से विधायक)
5: रोशन लाल वर्मा (तिलहर से विधायक)
6: विनय शाक्य (बिधुना से विधायक)
7: बृजेश प्रजापति (तिन्दवारी से विधायक)
8: अवतार सिंह भड़ाना (मीरापुर से विधायक)
9: मुकेश वर्मा (शिकोहाबाद से विधायक)
10: राकेश राठौर (सीतापुर से विधायक)
11: माधुरी वर्मा (नानपारा से विधायक)
12: बाला प्रसाद अवस्थी (धौरहरा)
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
13:जय चौबे (खलीलाबाद से विधायक)
14:आर के शर्मा (बिल्सी से विधायक)