UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की मतगणना के कुछ ही घंटे शेष हैं, इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को पत्र जारी कर समाजवादी पार्टी व गठबन्धन के समस्त प्रत्याशी व मतगणना प्रभारी को दी है। नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने निम्न अधिकारियों को मतगणना स्थल तक रिटर्निंग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी,प्रेक्षक , ईटीपीबीएस स्कैन करने वाले सुपरवाईजर (2 या 3) उपरोक्त के अलावा किसी अन्य को मतगणना स्थल तक मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं है।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट