लखनऊ। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (सपा) से कुछ सीटों पर गठबंधन करके यूपी के चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। इस तरह की चर्चा जोरों पर है कि यूपी में तृणमूल का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी सपा के तालमेल के साथ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
पढ़ें :- चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर बोले-ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली
तृणमूल से जुड़े सूत्रों ने कहा फिलहाल यूपी में पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी चीजें परिस्थितियों पर निर्भर करेगी। ममता पहले भी भाजपा को हराने के लिए विपक्षी एकता की वकालत कर चुकी हैं। तृणमूल ममता बनर्जी को राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का बड़ा चेहरा बनाने की जुगत में है। इस कवायद में बड़ा प्रयोग यूपी में हो सकता है। तृणमूल की कोशिश यूपी में कुछ और बड़े चेहरों को अपने साथ लेने की है।