Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Electricity Tariff : बिजली का बिल देगा बड़ा ‘झटका’, 100 यूनिट दर पर 30 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव, सुनवाई 21 अप्रैल को

Up Electricity Tariff : बिजली का बिल देगा बड़ा ‘झटका’, 100 यूनिट दर पर 30 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव, सुनवाई 21 अप्रैल को

By संतोष सिंह 
Updated Date

Up Electricity Tariff: विद्युत वितरण निगम (Electricity Distribution Corporation) ने इस साल बिजली दर में औसतन 15.85 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें 100 यूनिट वाले उपभोक्ताओं की दर में करीब 30 फीसदी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों पर उपभोक्ताओं का पक्ष जानने के लिए 21 अप्रैल को लखनऊ में सुनवाई (Hearing on 21 April) होगी।

पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल

प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी से पहले सुनवाई का प्रावधान है। इसके तहत 10 अप्रैल को वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की सुनवाई हो चुकी है। अब 21 अप्रैल को मध्यांचल और ट्रांसमिशन की सुनवाई नियामक आयोग सभागार में होगी। निगम की ओर से दी गई प्रस्तावित दरों को लेकर व्यापक तौर पर विरोध हो रहा है।

लखनऊ में भी दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर विरोध की तैयारी शुरू हो गई है। क्योंकि विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर करीब 25133 करोड़ का बकाया चल रहा है। ऐसे में पहले इस धनराशि को बिल में समायोजित करने की मांग की जा रही है।

Advertisement