Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Global Investors Summit-2023:  PM मोदी आज करेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, जानिए कौन-कौन उद्योगपति होंगे शामिल

UP Global Investors Summit-2023:  PM मोदी आज करेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, जानिए कौन-कौन उद्योगपति होंगे शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date
UP Global Investors Summit-2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान देश-विदेश के उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास तौर से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तीन दिन की समिट में गृहमंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी, अश्विनी वैष्णव सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री शामिल होंगे।
ये उद्योगपति होंगे शामिल
इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल और हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्युटिकल एवं मेडिकल, नवीनीकरण ऊर्जा, टेक्सटाइल, टूरिज्म, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, शिक्षा, हेल्थकेयर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी निवेश की संभावना है।
पढ़ें :- अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की पहले की सरकारों ने कोई परवाह ही नहीं की थी : PM मोदी
Advertisement