Ground Breaking Ceremony 3.0: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की आज पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में निवेश करने के लिए उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। उद्योगपति गौतम अडानी, हीरानन्दानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई अन्य उद्योगपति शामिल हुए।
पढ़ें :- Video-नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध देख रहा है तमाशा
वहीं, इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी में निवेश का माहौल बन रहा है। प्रधानमंत्री जी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को अंगीकार किया है। मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विगत 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश छठवें नंबर वाली अर्थव्यवस्था से दूसरे नंबर वाली अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर है। जो 1,400 से अधिक निवेश की परियोजनाएं हैं, इनमें डाटा सेंटर, कृषि क्षेत्र, IT सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हथकरघा, टेक्सटाइल, MSME आदि शामिल हैं।
.@UPGovt निवेशकर्ताओं को हर संभव सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मैं निवेशकों को आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में उनका निवेश सुरक्षित होगा।
आप सबको प्रदेश पर विश्वास व्यक्त करने हेतु धन्यवाद देता हूं: #UPCM @myogiadityanath #InvestInUP pic.twitter.com/6GZraoENrt
पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 3, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में उत्तर प्रदेश आज दूसरे स्थान पर है। लीड्स रैंकिंग-2021 में उत्तर प्रदेश को 07 स्थानों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी प्राप्त हुई है। मेगा एवं उससे उच्च श्रेणी के उद्योगों को आवेदन करने के 15 दिन में भूमि प्रदान करने का प्रावधान इस व्यवस्था के साथ लागू किया गया है।
कानून व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इंवेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश में श्रम, भूमि आवंटन, संपत्ति रजिस्ट्रेशन, पर्यावरणीय अनुमोदन, कर भुगतान आदि क्षेत्रों में रिकॉर्ड 500 से अधिक सुधार लागू किए गए। निवेश मित्र के रूप में 29 विभागों की 349 सेवाएं आज इंवेस्टर्स को प्रदेश में ऑनलाइन प्राप्त हो सकती हैं।