Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Heavy Rain Alert : लखनऊ समेत 31 जिलों में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना,10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Heavy Rain Alert : लखनऊ समेत 31 जिलों में जोरदार बारिश से मौसम सुहावना,10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कई स्थानों पर मंगलवार देर रात करीब तीन बजे गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश का सिलसिला बुधवार की सुबह 6:00 बजे तक जारी रहा। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार लखनऊ (Lucknow) में दिन में भी एक दो बार बारिश होने की संभावना है। रात में बारिश होने से सुबह के समय मौसम सुहाना (Weather Pleasant) बना हुआ है। 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं।

पढ़ें :- UP Non-Stop Rain Alert: यूपी के इन 18 जिलों में लगातार 36 घंटे होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व 8 से 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी के 31 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरैया, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

यूपी में एक जून से 27 अगस्त तक हुई बारिश का देखें रिकॉर्ड

पढ़ें :- IMD Rainfall Alert : जाते-जाते मॉनसून तबाही मचाने को तैयार, बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, यूपी समेत इन राज्यों में चक्रवाती तूफान आने की आशंका

यूपीमें अनुमानित बारिश 571 के सापेक्ष 503 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12 फीसदी कम है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 604 के सापेक्ष 524 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13फीसदी कम है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 523 के सापेक्ष 471 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10 फीसदी कम है। राजधानी लखनऊ (Lucknow)  में अनुमानित बारिश 496 के सापेक्ष 485 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से दो प्रतिशत कम है।

Advertisement