UP Ka Mausam Aaj : यूपी के तमाम जिले मौजूदा समय में बर्फीली हवाओं (Cold Wave) और कोहरे (Fog) का प्रकोप झेल रहे हैं। वहीं, कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति अब भी बरकरार है। हालांकि, पुरवइया हवा चलने के कारण तापमान (Temperature) में मामूली बढ़त देखने को मिली है। इसके बावजूद आने वाले दिनों में राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
दरअसल, पुरवइया चलने से तापमान (Temperature) में मामूली बढ़त तो हुई है, लेकिन गलन में कोई कमी महसूस नहीं की जा रही है। गुरुवार को बाराबंकी, कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, बलिया व चुर्क समेत कई क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी तरह दिन के पारे में भी दो डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि हुई है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 20 जनवरी से फिर से पारे में क्रमिक गिरावट आने लगेगी। यानी अगले कुछ दिनों में दिक्कतें और बढ़ने वाली हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कोहरा कमा हुआ है, लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। लखनऊ, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, चुर्क, प्रयागराज, बरेली, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा और अलीगढ़ में अत्यधिक गलन रिकॉर्ड हुई है और यह स्थिति अभी बनी रहेगी। वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास घना कोहरा छाए रहने के आसार है।