Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Legislative Council Elections : स्वामी प्रसाद मौर्य कल करेंगे नामांकन,अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद

UP Legislative Council Elections : स्वामी प्रसाद मौर्य कल करेंगे नामांकन,अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Legislative Council Elections : यूपी विधान परिषद चुनाव (UP Legislative Council Elections) के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  विधान परिषद (Legislative Council) भेजेगी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 8 जून बुधवार को 12:30 बजे दोपहर में विधानमंडल भवन में किया जायेगा, जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी नामांकन में मौजूद रहेंगे।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

बता दें कि 20 जून को होने वाले यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून हैं। वर्तमान विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)   के 111 और उसके सहयोगी दलों की 14 सीटें इस लिहाज से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)   अपने चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है। फ़िलहाल दो अन्य नामों पर अभी मंथन जारी है। बताया जा रहा है कि सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) भी अपने एक सदस्य को विधान परिषद (Legislative Council)  भेजना चाहती है। लिहाजा बचे दो सीटों पर खींचतान जारी है। बता दें कि 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद UP Legislative Council) के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)   के 6, बसपा और बीजेपी के 3-3 और कांग्रेस के एक विधायक का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)   का दामन थाम लिया था। उन्होंने फजिलगंज सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब समाजवादी पार्टी उन्हें विधान परिषद भेज रही है। वहीं सोबरन सिंह यादव ने की सीट से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  विधायक बने हैं। जिसके बाद अब उन्हें भी इसका इनाम मिल रहा है।

जरुरत पड़ने पर होगी वोटिंग
अगर कोई भी दल अतिरिक्त प्रत्याशी नहीं उतारता या फिर कोई निर्दलीय नामांकन नहीं होता तो सपा के चार और बीजेपी के 9 सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा/ अगर चुनाव की स्थिति बनती है तो 20 जुलाई की सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

Advertisement