Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः 12 सीटों पर एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग, जानिए…

यूपीः 12 सीटों पर एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग, जानिए…

By शिव मौर्या 
Updated Date

यूपीः 12 सीटों पर एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग, जानिए...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी।

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि, 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें रिक्त हो रहीं हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

विधान परिषद में जो 12 सीट खाली हो रही हैं उनमें समाजवादी पार्टी के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी हैं। भारतीय जनता पार्टी के डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं।

बहुजन समाज पार्टी के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें नसीमुद्दीन कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। उनकी विधान परिषद की सदस्यता खत्म की जा चुकी है।

 

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
Advertisement