Up Mlc Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही अब विधान परिषद का भी चुनाव होने जा रहा है। विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 35 सीटों पर होने वाले चुनाव में में भाजपा दूसरे दलों से आए नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी में है।
पढ़ें :- गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, सीबीआई ने हाईकोर्ट से मिली राहत को दी चुनौती
कहा जा रहा है कि परिषद में अपना बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा विधानसभा के साथ ही इस चुनाव की भी तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि, 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में अभी भाजपा के 36 सदस्य हैं। उच्च सदन में बहुम साबित करने के लिए भाजपा को कम से कम 15 सदस्य की जरूरत है।
बता दें कि, लोग अनुमान लगा रहे थे कि विधानसभा चुनाव के बाद ही विधान परिषद के चुनाव होंगे। हालांकि, अचानक ही विधान परिषद चुनाव के भी घोषणा हो गई। ऐसे में अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे। इसमें जमकर जोड़ तोड़ की राजनीति होगी।