Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Monsoon Active : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Monsoon Active : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से शुरू होकर मानसून (Monsoon)का प्रभाव शुक्रवार को तराई, मध्य और पश्चिमी इलाकों में भी दिखा। गुरुवार और शुक्रवार के दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से अच्छी बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Scientist Atul Kumar Singh) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) ने कुछ उत्तरी-पश्चिमी कुछ जिलों और एनसीआर  को छोड़कर पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है।

पढ़ें :- दिल्ली में आज से वर्क फ्रॉम होम और PUC के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल; प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कई पाबंदियां लागू

आज 20 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश का ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। आगामी 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रदेश के बड़े भाग में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, ऐसे में 21-22 जून तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना है। 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

दक्षिणी पंजाब से लेकर दक्षिणी असम तक एक पूर्व-पश्चिम दिशा में मौसमी द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो ऊपरी क्षोभ मंडल तक विस्तृत है। अगले 24 घंटों में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद है। 21 जून तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों (बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र आदि) में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है।रेड अलर्ट वाले जिलों में 15 एमएम और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 5 से 15 एमएम बारिश होने की संभावना है। जून अंत में पूरे प्रदेश में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी।

आज इन जिलों में बारिश आंधी का अलर्ट

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद। कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना।

शनिवार से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों समेत विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement