Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Pre-Monsoon Rain: यूपी में देर रात मौसम ने ली करवट, आज 24 जिलों में बारिश की चेतावनी

UP Pre-Monsoon Rain: यूपी में देर रात मौसम ने ली करवट, आज 24 जिलों में बारिश की चेतावनी

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Pre-Monsoon Rain: यूपी में पिछले कुछ हफ्तों से भीषण गर्मी और लू ने लोगों को जीना मुहाल कर रखा था, लेकिन बुधवार देर रात राजधानी लखनऊ, कानपुर गोरखपुर, मेरठ, बरेली, झांसी समेत कई जिलों में आंधी के साथ बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत पहुंचायी है। हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बादलों के आवागमन का दौर जारी है। इसके अलावा तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे से लगातार तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- आरसीबी ने केएससीए को भेजा प्रस्ताव, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI-इनेबल्ड कैमरे लगाने की मांग, 4.5 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में दो दिन बाद लू से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में मॉनसून 24 या 25 जून को एंट्री कर सकता है। इससे पहले यूपी में प्री मानसून की हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसको देखते हुए 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा ,वाराणसी,चंदौली, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या में  20, 21 व 22 जून को आंधी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात बारिश से पारे में गिरावट आई। हालांकि, प्रदेश में 20 जून को गर्मी का रेड अलर्ट जारी रहेगा। इसके बाद 21 से 23 जून के बीच पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं। दूसरी तरफ, पश्चिमी यूपी में लू और गर्मी का सितम अभी जारी रहने वाला है। 24-25 जून को पूरे प्रदेश में तेज बारिश की उम्मीद है।

Advertisement