UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि चुनाव को ईवीएम से न कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को निकाय चुनाव में टिकट देने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। प्रेस कॉफ्रेंस में मायावती ने कहा कि, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक आई बातों के आधार पर बसपा ने फैसला लिया है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता को टिकट नहीं मिलेगा।
पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार
इस दौरान उन्होंने कहा कि, अतीक के परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पहले चर्चा थी कि हाल में ही बीएसपी ज्वाइन करने वाली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ा सकती है लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में शाइस्ता का नाम आने के बाद बसपा की ओर से साफ कर दिया गया कि शाइस्ता को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।
वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता के बसपा से निष्कासित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद मामले में जो सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मायावती ने कहा कि बसपा कानून से ऊपर नहीं है और कानून का पूरा-पूरा सम्मान करती है।उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने और उसके फरार होते ही स्थिति बदल गई और बीएसपी ने अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट न देने का फैसला ले लिया।