Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : बीजेपी कोटे से 6 एमएलसी मनोनीत, एएमयू के कुलपति समेत नृपेंद्र मिश्रा के बेटे भी शामिल

UP News : बीजेपी कोटे से 6 एमएलसी मनोनीत, एएमयू के कुलपति समेत नृपेंद्र मिश्रा के बेटे भी शामिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel) ने सोमवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (BJP) के छह विधान परिषद सदस्यों (MLC) को मनोनीत करने की मंजूरी दे दी। इनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर (Vice Chancellor of Aligarh Muslim University Prof. Tariq Mansoor) और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Former cabinet secretary Nripendra Mishra) के बेटे साकेत मिश्रा भी शामिल हैं।

पढ़ें :- अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं, ये हमारी सेना को युवा रखने का है कार्यक्रम : अमित शाह

सौ सदस्यों वाली उप्र विधान परिषद (UP Legislative Council) में छह सीटें रिक्त थीं, जिन्हें मनोनीत करके भरना था। भाजपा नेतृत्व और योगी सरकार ने दो दिन पहले मनोनीत होने वाले छह लोगों की सूची राजभवन भेजी थी। इसके बाद राज्यपाल ने विधिक परीक्षण कराने के बाद सभी छह सदस्यों को विधान परिषद (Legislative Council) में मनोनीत करने की मंजूरी दे दी। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

इन मनोनीत सदस्यों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर (Prof. Tariq Mansoor) और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Former cabinet secretary Nripendra Mishra)  के बेटे साकेत मिश्रा (Saket Mishra) के अलावा भाजपा के ब्रज क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, आजमगढ़ के रामसूरत राजभर, भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और उप्र अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल शामिल हैं।

भाजपा ने विधान परिषद (Legislative Council)के लिए मनोनीत इन छह सदस्यों में दो को पिछड़े वर्ग से, एक ब्राह्मण, एक दलित, एक वैश्य और एक मुस्लिम समाज से रखा है। वहीं क्षेत्रीय संतुलन के लिए तीन सदस्य पूर्वांचल से हैं, तो ब्रज क्षेत्र से दो और अवध क्षेत्र से एक सदस्य मनोनीत किया गया है।

पढ़ें :- जम्मू में भाषण देते हुए मंच पर बेहोश होकर गिरे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा-तब तक नहीं मरूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं लूंगा
Advertisement