Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव ने उमेश पाल की हत्या का उठाया मामला, सीएम योगी बोले-अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे

UP News: अखिलेश यादव ने उमेश पाल की हत्या का उठाया मामला, सीएम योगी बोले-अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: यूपी विधानमंडल का सत्र जारी है। शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम

इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सदन में जवाब देते हुए सपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ इशारा करते हुए योगी ने कहा कि आप खुद माफियाओं का पोषण कर रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाए। इस पर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हो गया। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दखल के बाद सदन की कार्यवाही फिर से चलने लगी।

प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या
बता दें कि, शुक्रवार शाम बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। हत्यारे गोली और बम चलाते हुए उमेश और सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई। प्रयागराज पश्चिम के विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी, 2005 को हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद व उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ पर केस चल रहा है।

पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी  तेजी : सीएम  योगी
Advertisement