Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : मेरठ में तैयार किया गया बाहुबली समोसा, देखें वायरल वीडियो

UP News : मेरठ में तैयार किया गया बाहुबली समोसा, देखें वायरल वीडियो

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग कुछ कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड धनतरेस पर्व पर यूपी के मेरठ जिले में बना है। मेरठ जिले में बने 8 किलो वजन के बने बाहुबली समोसा (Bahubali samosa) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मेरठ के कैंट इलाके के एक दुकानदार ने इस समोसे को तैयार किया है। दिवाली पर इसकी डिमांड भी खूब रही। अब दुकानदार 10 किलो का समोसा और 5 किलो की जलेबी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

लालकुर्ती के कौशल स्वीट्स ने तैयार किया बाहुबली समोसा

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा

मेरठ कैंट के लालकुर्ती इलाके में कौशल स्वीट्स की दुकान है। 1962 से चल रही इस शॉप को परिवार की तीसरी पीढ़ी चला रही है। शुभम और उज्जवल कौशल दोनों भाई मिलकर दुकान चलाते हैं। दोनों ने मिलकर धनतरेस पर 8 किलो का समोसा बनवाया था। जुलाई में पहली बार बाहुबली समोसा (Bahubali samosa)  तैयार किया गया था।

दिवाली पर रही स्पेशल मांग

मेरठ के इस मशहूर 8 किलो के समोसे की मांग दिवाली पर स्पेशल मांग रही। इस समोसे का वीडियो दिल्ली के हर्ष गोयनका ने शेयर किया। दुकान संचालक शुभम ने बताया कि वीडियो देखकर समोसे की मांग बढ़ी है, लेकिन इस समोसे को बनाने में काफी समय और मेहनत लगती है, इसलिए फेस्टिवल पर बनाना पॉसिबल नहीं है।

बाहुबली समोसा बनाने में करीब 1100 रुपए की लागत आई

दुकान के मालिक ​​​​​उज्जवल ने बताया कि 8 किलो का समोसा बनाने में पूरे 5 घंटे लगे। डेढ़ घंटा तो केवल कड़ाही में समोसे की सिकाई में लगा। सामान्य समोसे छाबे से पलटकर सिक जाते हैं, लेकिन ये इतना बड़ा समोसा है कि इसे कड़ाही में घुमा या पलट नहीं सकते। इसलिए समोसे को सेंकने में 3 कारीगर लगे, जिन्होंने लगातार ऊपर से समोसे पर रिफाइंड तेल डालकर इसको चारों तरफ से सेका। समोसे को बनाने में करीब 1100 रुपए की लागत आई है।

पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद

ढाई किलो आलू से की गई फिलिंग

शुभम बताते हैं कि 8 किलो के समोसे को बनाने के लिए साढ़े तीन किलो से ज्यादा मैदा इस्तेमाल किया गया। फिलिंग बनाने के लिए ढाई किलो आलू, डेढ़ किलो मटर, आधा किलो से ज्यादा पनीर लगा। साथ ही आधा किलो से ज्यादा मिक्स ड्राईफ्रूट जैसे काजू, किशमिश, खरबूजे के बीजों को डाला गया। साथ ही कुछ मसाले भी डाले गए।

बाहुबली समोसा 150 लोगों में बांटा गया 
शुभम ने बताया कि 8 किलो के समोसे को 30 लोग आराम से खा सकते हैं। जब पहली बार बाहुबली समोसा बनाया, तो 150 लोगों को समोसा बांटा गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले 4 किलो का समोसा बनाया गया था, फिर 8 किलो अब 10 किलो का समोसा बनाने की तैयारी की जा रही है। 10 किलो के समोसे की लागत 1500 रुपए होगी। यह 6 किलो मैदे से बनेगा। यही नहीं, 10 किलो के समोसे को आधे घंटे में खाने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा।

Advertisement