UP News: भाजपा ने विधान परिषद (एमएलसी) की सीट पर बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। ये सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज बहोरन लाल मौर्य ने बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर सहित कई मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के उप-चुनाव हेतु आज नामांकन करने वाले @BJP4UP के सम्मानित प्रत्याशी श्री बहोरन लाल मौर्य जी को हार्दिक बधाई!
आपकी विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं!@BahoranLMaurya pic.twitter.com/B49PgD8DjA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024
पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल ने कहा कि भाजपा ने साधारण कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर दिया है। भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़े समाज की सच्ची हितैषी है।